महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में ललित कला की शिक्षा
अन्ततः दिनांक २१-१०-२०१३ से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में स्नातक स्तर की कक्षायें शुरू हो गई। B.F.A की कक्षाओं के संचालन के लिए डॉक्टर शशि कान्त नाग तथा श्री सुमित घोष की नियुक्ति की गयी। कला-इतिहास, चित्रकला के अंतर्गत के सभी विषय डॉ० नाग ने तथा कला-तकनीक व अप्लाईड आर्ट्स के विषय सुमित जी ने पढ़ाने की ज़िम्मेदारी ली जबकि मूर्तिकला विषय को दोनों ने सम्मिलित रूप से स्वीकार किया। सारे छात्र बिल्कुल अबोध किन्तु सीखने के प्रति जागरूक हैं।
छात्रों की प्रशिक्षणात्मक समस्याओं से मुक्ति के लिए वि०वि० प्रशासन की पहल एक अच्छी कोशिश के रूप में देखी गयी। पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रशिक्षण के लिए स्टील लाईफ, नेचर स्टडी, ड्रॉइंग्स आदि के लिए अध्ययन सामग्री यधपि उपलब्ध नहीं हुए फिर भी, सभी छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ कला-अध्ययन करना शुरू कर दिया।
स्टील लाइफ का अध्ययन
टेक्सटाईल डिज़ाइन, कम्पोजीशन, वाटर कलर पोस्टर कलर , बुक कवर, लेटर राइटिंग आदि के साथ मिट्टी माध्यम में मूर्तिकला का अभ्यास सभी उपस्थित कला-छात्रो के लिए उत्सुकतापूर्ण जिज्ञासा के केंद्र रहे। गंगापुर के प्राकृतिक वातावरण में गत एक महीने के अध्ययन के उपरांत अधिकांश छात्रों ने निर्धारित ललित कला पाठ्यक्रम के अनुसार टेक्सटाइल विषयान्तर्गत चेक व बूटी के डिज़ाइन, लेटर-राइटिंग, व कला इतिहास के दो अध्यायों को पूर्णतः अध्ययन किये और दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रारूप तैयार किया।
टेक्सटाइल में चेक कि डिज़ाइन का निर्देशन देते हुए प्राध्यापक सुमित घोष
बूटी कि डिज़ाइन बनाती छात्रायें
अप्लाइड आर्ट्स के अंतर्गत लेटर राइटिंग का अभ्यास करती छात्रा लीलावती
इसके अतिरिक्त बच्चों ने मानवाकृति निर्माण, विभिन्न पशुओं की आकृति बनाने की विधि, प्राकृतिक दृश्यों के अंकन सम्बन्धी तकनीकी जानकारी अपने शिक्षकों से प्राप्त किया। मूर्तिकला कि कक्षा में छात्र-छात्राओं ने हाथ एवं पैर और ग्रामीण घर का निर्माण किया। कुल मिलाकर एक उत्साहवर्धक माहौल में यहाँ बी ० एफ ० ए ० के छात्र अध्ययन कर रहे हैं।
डॉ ० शशि कान्त नाग कक्षा में तकनीकि जानकारी देते हुए
टेक्सटाइल विषयान्तर्गत बूटी कि डिज़ाइन बनाते हुए बी ० एफ ० ए ० प्रथम वर्ष और प्रथम सत्र के छात्र गण
गंगापुर परिसर में कला अध्ययन में रत एक प्रथम सत्र के छात्र के द्वारा निर्मित स्टील लाइफ कृति।
0 टिप्पणियाँ
welcome. what can i do for you?